1— राजस्थान के सियासी घमासान का शुक्रवार को 22वां दिन है। इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के सभी विधायक जयपुर से बाय प्लेन जैसलमेर भेज दिए गए हैं। सभी विधायक पिछले 18 दिन यानी 13 जुलाई से जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल में ठहरे थे। गहलोत ने 102 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। जैसलमेर में विधायकों को किसी रिसॉर्ट में रुकवाया गया है। विधानसभा सत्र शुरू होने तक एमएलए वहीं रहेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से सत्र की मंजूरी दी है

2– पंजाब के अमृतसर, बटाला और तरनतारन में जहरीली शराब पीने से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही थाना तरसिक्क के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में एसआईटी बनाई गई है, जो सारे मामले की जांच करेगी.

3–दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच की खटपट आज उस समय फिर सामने आ गई जब उप राज्‍यपाल ने दिल्‍ली सरकार के दो अनलॉक-3 के दो अहम फैसले खारिज कर दिए. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में होटल खोलने और ट्रायल बेसिस पर एक हफ्ते के लिए साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी थी लेकिन इन दोनों फैसलों को उपराज्यपाल ने खारिज कर दिया

4-. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में ई-दर्शन, दर्शन करना नहीं होता है. कोरोना संकट काल में सुप्रीम कोर्ट ने यह अहम टिप्पणी झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों को दर्शन के लिए केवल ई-दर्शन के ज़रिए दर्शन करने की इजाज़त होने पर की. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार से पूछा कि “पूरा देश खुल रहा है केवल मंदिर, मस्जिद, चर्च और दूसरे धार्मिक स्थल क्यों बंद हैं? महत्वपूर्ण दिनों में उन्हें खुलना चाहिए..,

5–. प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 15 करोड़ रुपये के “संदिग्ध लेनदेन” पर धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच एजेंसी द्वारा बिहार पुलिस द्वारा दर्ज FIR का संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया. अभिनेता के बैंक खाते से  ट्रांसफर किए गए पैसों का उपयोग कैसे किया गया इसकी जांच की जा रही है

6– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  शनिवार एक अगस्‍त को शाम 7 बजे से दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले को संबोधित करेंगे.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 (सॉफ्टवेयर) का ग्रैंड फिनाले 1 से 3 अगस्त, 2020 तक आयोजित होगा. यह हैकाथॉन मानव संसाधन मंत्रालय, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और i4c द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहा है

7– पहली बार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग से आपूर्ति की शुरुआत हो गई है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस और खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग के बीच बल को आपूर्ति किए जाने वाले उत्पादों के लिए समझौता हुआ है. इस समझौते से केंद्रीय सशस्त्र बलों को के माध्यम से भविष्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त हो गया है. महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर अक्टूबर, 2019 में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में संपन्न हुई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था

8– डॉक्टर फ्रंट वॉरियर्स हैं, कोरोना मरीजों की चपेट में आकर वह भी संक्रमित हो रहे हैं. इससे बचने के लिए अब भोपाल (Bhopal Hospital) के एक निजी अस्पताल ने अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है अस्पताल ने प्लास्टिक के एयर बबल तैयार किए हैं, जिनमें लगे एक पाइप के जरिए ताजी हवा पास की जाती है. यह हवा अस्पताल से 200 फीट दूर से ली जा रही है. अस्पताल में तैनात कोरोना वॉरियर्स भी इस हेलमेटनुमा एयर बबल को पहन राहत महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि इसे पहनना आसान है और इससे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.

9– कोरोना वायरस महामारी और पूरे देश में लॉकडाउन होने के बावजूद देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जबर्दस्त मुनाफा कमाया है. आज जारी SBI तिमाही के नतीजे चौंकाने वाले हैं. बैंक ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय स्टेट बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 81 प्रतिशत बढ़कर 4,189.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

10– अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Suicide Case) के मामले में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोवित चक्रवर्ती घिरते जा रहे हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. 

11– . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना पर चर्चा की सीरीज में ग्रामीण बैंक के फाउंडर और शांति का नोबेल जीतने वाले प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से बात की। राहुल ने सवाल किया कि कोरोना संकट ने गरीबों, उनको कर्ज की उपलब्धता और गरीब महिलाओं को कैसे प्रभावित किया है। प्रोफेसर यूनुस ने कहा कि फाइनेंशियल सिस्टम को बहुत गलत तरीके से तैयार किया गया है।।

12–   देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में मृतकों का आंकड़ा 35 हजार और संक्रमितों का आंकड़ा 16 लाख को पार कर गया है। देश में पहली बार शुक्रवार को कोरोना के 55,079 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार दूसरा दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। वहीं, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी साढ़े 10 लाख के पार हो गई और जांच में तेजी आई है पिछले 24 घंटे में 779 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,747 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,38,871 हो गए हैं

13– कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से भारत में फैल रहा है लेकिन उसी के साथ देश में कोविड-19 का रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना की ताजा जानकारी देते हुए बताया कि इस वक्त देश में कोविड-19 का रिकवरी रेट 64.54 फीसदी है। इसके अलावा डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना का डबलिंग रेट यानि कि कोरोना के मामले दोगुने होने की रफ्तार 21 दिन हो गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *