केंद्र सरकार ने भारत में बने वेंटीलेटर्स के निर्यात को मंजूरी दे दी है देश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर अभी 2.15% है 31 जुलाई तक 0.22% एक्टिव मरीज वेंटिलेटर पर थे

राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमण एक बार फिर उजागर हुआ पर एक ही दिन में रिकॉर्ड 1160 के और 14 मौत हुई इस प्रकार कुल मृतक 694 हो गए और संक्रमित 43243 हो गए जयपुर में भी एक ही दिन के रिकॉर्ड 7 मौत हुई है

वही देश में शनिवार को 49892 रोगियों के साथ कुल संक्रमित 1741000 के पार हो गए 3 दिन बाद 50000

कहते हैं कि उम्र ज्यादा हो तो कोरोना  असर करता है लेकिन 110 साल के सिद्धमा कोरोना को हराने में अपनी उम्र को कमजोरी नहीं बनने दी वह 27 जुलाई को संक्रमित हुई थी कोविड-19 अस्पताल में इलाज के बाद में शनिवार को स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हो गई

सुप्रीम कोर्ट के जजों पर किए विवादित ट्वीट मामले में अदालत की अवमानना झेल रहे वकील प्रशांत भूषण ने अब नई बहस को जन्म दिया है उन्होंने पत्रकार एन राम व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी के साथ मिलकर अदालत अवमानना के कानून को चुनौती दी है

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में टिकटोक बैन करने की घोषणा

कोरना के बाद एप्पल के मोबाइल में बिक्री बढ़ी और मार्केट कैप के हिसाब से तेल उत्पादक सऊदी अरामको को पीछे छोड़ दिया अब आराम को का मार्केट कैप से एप्पल अधिक मूल्यवान हो गई है

सावरेन गोल्ड बॉन्ड की पांचवी सीरीज सोमवार से निवेश के लिए खुल जाएगी इसमें 7 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा सोने की कीमत प्रति ग्राम ₹5334 तय हुई है ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल पेमेंट पर प्रति ग्राम ₹50 की छूट मिलेगी इस फाउंड के इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का ब्याज मिलता है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *